
खबर सागर
लखवाड़ बांध प्रभवितों का 32वें दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी
– लखवाड़ बाँध प्रभावित कास्तकारों का संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा 32वें दिन भी डैम परियोजना स्थल लोहारी कुणा में धरना- प्रदर्शन लगातार जारी है।
सोमवार को जौनपुर – जौनसार क्षेत्र के 32 गांव के लखवाड वॉध परियोजना से प्रभावित कास्तकारों व बेरोजगार युवाओं द्वारा अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है, जिसमें स्थाई रोजगार, नई भूमि अधिग्रहण का प्रतिकर आदि की मांग को लगातार 32 दिनों से धरना प्रदर्शन साथ जारी है।
प्रभावितों का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा कास्तकारों व बेरोजगार युवाओं को आज 32 दिन के बाद मांगों के प्रति कोई ठोस फैसला नही लिया गया है। उन्होने कहा कि
जब तक मांग पूरी नही होती तब धरना प्रदर्शन व आन्दोलन को और अधिक किया जायेगा ।
धरना स्थल पर संदीप तोमर लोहारी, महिपाल सजवाण, सुंदर चौहान,सुरेश रावत, कमल रावत, धीरज रावत, राजेंद्र तोमर, शूरवीर चौहान, सब्बल रावत, सचिन राणा, विनोद रावत, जसपाल रावत, आनंद रावत, सरदार खत्री,प्रदीप भंडारी, जसवीर आदि उपस्थित रहे।



