
खबर सागर
बद्रीनाथ धाम के कपाट शीत कालीन के लिए हुए बंद
सुप्रिद्व बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सेना के मधुर ध्वनी के बीच 2.56मिनट पर शीतकाल के लिए विधि विधान के साथ बंद हो गए है।
मंगलवार को बद्रीनाथ धाम के
कपाट बंद करने से पहले उद्धव व कुबेर, गुरुड़ जी की प्रतिमा को बहार लाया गया ।
माता लक्ष्मी को गर्भग्रह में विराजमान करने के बाद कपाट को शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा का भी समापन हो गया है।



