खबर सागर
56 ग्राम प्रधानों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
विकास खण्ड जौनपुर में त्रिस्तरय पंचायत चुनाव के वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा होने के बाद ग्राम प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ नही दिलाई गई। जिसमें 56 ग्राम प्रधान व 312 पंचायतों वार्ड सदस्यों को पद एव शपथ दी ।
मंगलवार को ब्लाक सभागार जौनपुर थत्यूड़ के खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने सभी निर्विरोध चुने गए 312 ग्राम पंचायत सदस्यों व 56 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई।
उन्होने शपथ दिलाने के बाद सभी का आभार जताते हुए कल 26 नवम्बर को होने वाली बीडीसी बैठक में अपनी उपस्थित दर्ज कर अपने विकास कार्यो व समस्याओ के निदान के लिए पंहुचे ।



