
खबर सागर
1688 नशीले कैप्सूल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
देश व प्रदेश में ब बढ़ते नशा के तस्करी को रोकने के लिए पुलिस सर्तक के साथ बाजपुर कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल की तस्करी करने जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को पकड़े गए आरोपी की पास से 1688 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि बाजपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल की तस्करी कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर सीओ विभव सैनी, कोतवाल नरेश चौहान ने पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर शुभम के साथ बेरिया रोड स्थित गडरी पुल के समीप से एक आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को पकड़े गए आरोपों के पास से 1688 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सिराज हुसैन बताया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
इस दौरान मामले का खुलासा करते हुए सीओ विभव सैनी ने बताया कि आरोपी सिराज हुसैन उत्तर प्रदेश से नशीले कैप्सूल लेकर बाजपुर के मेडिकल स्टरों पर बेचने का काम करता था, जिसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है और मामले में जांच की जा रही है।



