
खबर सागर
जौनपुर की बीडीसी अब बैठक 26 नवम्बर को
जौनपुर की क्षेत्र पंचायत की बैठक 25 नवम्बर के बजाय अब 26 नवम्बर को आयोजित की जाएगी ।
विकास खण्ड जौनपुर की त्रिस्तरी पंचायती चुनाव के बाद प्रथम बीडीसी बैठक आगामी अब 26 नवम्बर बुधवार को ब्लाक थत्यूड़ के सभाकार में आयोजित कि जायेगी ।
जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यगण वर्ष 2025 की प्रथम बैठक में प्रतिभा कर अपने ग्राम पंचायत व क्षेत्र के विकास की ओर अग्रसर करेगें ।
खण्ड विकास अधिकारी अर्जून सिंह रावत ने बताया कि 25 को अवकाश के चलते अब बीडीसी 26 नवम्बर होगी ।



