
खबर सागर
कुंजापुरी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त,पांच की मौत
सोमवार को नरेंद्र नगर के कुंजापुरी के पास बस संख्या यूके 14 पीए 17 69 में ऋषिकेश से 28 यात्री मां कुंजापुरी के दर्शनों के लिए, कुंजापुरी मंदिर पहुंचे थे ।
इस बस के साथ ही एक दूसरी यात्री बस भी मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे।
वापसी में बस संख्या यूके 14 पीए 1769 में 28 में से 18 यात्री बस में बैठ गए थे, और लोग भी बैठने वाले थे।
जैसे ही चालक ने गाड़ी स्टार्टकी कि तो बताया जा रहा है कि वैसे ही बस अनियंत्रित होकर 80 से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी,जिसमें 4 महिलाएं और 1 पुरुष की मौके पर मौत हो गई बताई जा रही है।
13 घायलों को सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर भर्ती कर दिया गया है।
2 की हालत गंभीर होने पर,
उन्हें ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है ।
घटना की सूचना मिलते ही, एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय प्रशासन नाम मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी व थाना प्रभारी संजय मिश्रा मैं फोर्स तुरंत मौके परपहुंचे, सुमन अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।



