
खबर सागर
जन समस्याओं से संबंधित लम्बित समाचारों की कार्यवाही बैठक
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में आज बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल ने विभिन्न विभागीय स्तर पर लम्बित जन समस्याओं से संबंधित समाचारों की कार्यवाही रिपोर्ट को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्य विकास अधिकारी ने क्रमवार लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, एनएच, पुनर्वास, दूरसंचार, ग्रामीण निर्माण विभाग के स्तर पर लम्बित जन समस्याओं से संबंधित समाचारों की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आज सांय 05 बजे तक कार्यवाही रिपोर्ट जिला सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्याम विजय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।



