
खबर सागर
15 साल की नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़ नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर, सलाखों के पीछे पहुँचा दिय्या है ।
अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने ठिकाने लगातार बदल रहा था ।
sp पिथौरागढ़ के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है ।
बता दें कि 20 जनवरी 2025 को कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 02 नवम्बर 2024 को पियूष वर्मा ने उसकी नाबालिक पुत्री का शारीरिक शोषण किया है ।
तहरीर के आधार पर पियूष वर्मा निवासी पिथौरागढ़ के विरूद्ध धारा 64 बीएनएस व 5/6/11/12 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया वही अभियुक्त घटना के समय से ही फरार चल रहा था ।
वहीं पुलिस व एसओजी टीम ने सर्विलांस की मदद से अभियुक्त को खजुराहो (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई ।



