खबर सागर
32 वाँ कैम्टीफाल शरदोत्सव रंगा रंग कार्यक्रम के साथ हुआ शुरु
पर्यटन स्थल कैम्टी का 32 वाँ अगलाड़ घाटी क्रीड़ा एव सांस्कृति विकास समिती के तवाधान में तीन दिवसीय कैम्टी फाल शरदोत्सव रंगारंग व छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास एवं खेल ध्वज फहरा कर धूमधाम से शुरू हुआ ।
शनिवार को कैम्टी खेल मैदान में आयोजित क्रीडा एव सांस्कृतीक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीता पंवार,
सेवानिवृत कर्नल अनिल कुमार थापा प्रबंधक डीएलएफ, जिपं सदस्य ममता,युवा नेता राजेश नौटियाल सहित क्षेत्र जन प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्जलित और ध्वजारोहण के साथ समारोह का शुभारंभ किया ।
समारोह में मार्च पास में राजकीय रांइका कैम्टी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, प्रावि शक्ति योगा पव्लिक स्कूल, राजेश्वरी कंरुणा स्कूल खार्सी ,द हिमालय इन्टर नेशनल, गढ़वाल इंगलिस स्कूल, प्रावि बीरागांव, प्रावि बग्लों की काण्डी, प्रावि रियाटगांव के नैन मुन्ने छात्र छात्राओं ने मार्च पास रैली निकाल कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
साथ ही छात्र – छात्राओं द्वारा अलग अलग सांस्कृति कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुती व पीटी प्रदर्शन किया ।
समारोह समिती के अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह पंवार (उर्फ जिप्सी भाई ) आदि ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
कर्नल अनिल ने कैम्टी महिला समूह को वर्तनों सैड व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं को स्वटेर आदि देने की बात कही ।
समारोह में उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, स्वास्थ्य, सहकारिता, पंचायतीराज, बाल विकास, द्वारा स्टार लगाए गए।

जुनियर प्रतियोगिता का पहला उद्घाटान मैच पर्यटन घाटी व बग्लों की काण्डी के वीच खेला गया ।
प्रितम सिंह पंवार क्षेत्रीय विधायक ने कहा इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति व क्षेत्र के सर्वांगिण विकास व सभ्यता का प्रितक है। उन्होने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और स्पष्ट विकास नीति से भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता पवार ने कहा कि पहाड़ों में ऐसे छोटे-छोटे आयोजनों से क्षेत्र में उभरते हुए खिलाड़ियों व कलाकारों को एक मंच मिलने के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है।

समारोह संयोजक राजेश नौटियाल ने कहा कि यह आयोजन हमारे पूर्वजों द्वारा
धरोवर के रूप में बिरासात मिलने पर उनके पद चिन्हों पर चलकर आज 32 वाँ समारोह आपसी सहयोग सें संचालित होता आ रहा है। और क्षेत्र के विकास व लोक संस्कृति के संरक्षण व सर्वधन में सहायक होते आ रहे है ।

इस मौके पर सचिव सुशील नौटियाल, उपाध्यक्ष चंदर सिंह पवार, कीड़ा अध्यक्ष मनोज पवार ,जिला पंचायत ममता रावत,सह संयोजक जगत पवार,प्रेम सिंह रावत, किशन सिंह पंवार, सहसचिव नागेंद्र राणा, प्रधान सौनी पवार, पूर्व कनिष्क प्रमुख संस्कृति संयोजक समीर पंवार, क्षेत्र पंचायत रेखा रावत,प्रमिला रावत, सब्बल सिंह राणा मुकेश पवार, पूर्व प्रधान सुंदर सिंह रावत, संसार सिह राणा, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, अनिल,नौटियाल, रैपाल सिंह, अभिषेक पंवार, मनोज पंवार,अनिल नौटियाल, बलवीर सिंह,सिकदर राणा, नरेन्द्र पंवार, संदीप नौटियाल, दिनेश, राजेश, गौतम, सुरेद्र पंवार, संजय सिंह आदि उपस्थित थे । मंच संचालक कमल सिंह रावत व सिकन्दर रौछैला ने सं संयक्त रूप में किया ।



