
खबर सागर
डैम साईड में प्रभावितो का 17 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
– तहसील नैनबाग के तहत लखवाड़ बाँध परियोजना से प्रभावित कास्तकारों का संयुक्त संघर्ष मोर्चा के वेनर तल्ले स्थल लोहारी कुणा में लगातार 17 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा ।
क्षेत्र के प्रभावित कास्तकार अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर धरना – प्रदर्शन लगातार आज 17 वें दिन डैम साईड लोहारी कुणा में धरने जारी है।
प्रभावित कास्तकारों का कहना है कि सरकार कास्तकारों की भवनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।जब तक प्रभावित कास्तकार व क्षेत्र के युवा बेरोजगार की मांग पूरी नही हो पर धरना जारी रहेगा ।
उत्तराखण्ड सरकार 25 वीं वर्षगाठ मना रही लेकिन शासन –
प्रशासन कास्तकारों की जनून मांग पर कोई ध्यान नही दिया जा है।
इस मौके पर महिपाल सजवान,राकेश राणा ,महेंद्र पुंडीर, प्रेम रावत, स्वरूप सजवान, आनंद सजवान, आंनद रावत,दिग्विजय सिंह,शुखपाल तोमर संदीप तोमर,सरदार खत्री प्रदीप रावत, सुरेश रावत,सुरेंद्र सजवान BDC प्रतिनिधि, सिया कुमार कन्हैया राणा अधिवक्ता नरेश चौहान अधिवक्ता दीपक रावत , प्रदीप भंडारी, संदीप रावत यशपाल चौहान ,सबल राणा स्वराज तोमर बलबीर ,अंकित पंवार, धीरज रावत, प्रीतम रावत, कमल रावत,गम्भीर तोमर,नरेंद्र रावत, संजीत रावत, अजबीर रावत कौशल्या चौहान सरिता देवी, प्रमिला देवी ,शांति देवी, मीणा देवी, बीना देवी, आदि उपस्थित रहे।
फोटो – धरना स्थल पर बैठे प्रभावित कास्तकार व युवा



