खबर सागर
नैनबाग शरदोत्सव अब 4 नवम्बर से 6 नवम्बर आयोजित
नैनबाग शरदोत्सव को सफल व्यवस्थाओं लेकर सांस्कृति मंच नैनबाग में बैठक आहुत कि गई गई। जिसमें शरदोत्सव समारोह में परिवतन के साथ अब 4 नवम्बर से 6 नवम्बर को होगा ।
शनिवार को 37 वाँ समारोह
पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिती के तत्वाधान में सांस्कृतिक मंच नैनबाग शरदोत्सव के सफल आयोजन पर चर्चा कर अलग अलग जिम्मेंदारीयां शोपी गई ।
बैठक में समिती के अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि शरदोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी बतौर मुख्य अतिथि 05 नवम्बर को शिरकत होने पर तिथि में परिर्वतन के साथ अब 4 नम्बर से 6 नवम्बर तक आयोजित होगा ।
शरदोत्सव समारोह में कब्बडी ओपन, बालीवाल, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, सामन्य ज्ञान, बैडमिंटन, दौड़ व लम्की ड्रा प्रतियोगित आयोजित की जायेगी ।
इस मौके पर मोहनलाल कवि, समिती के अध्यक्ष डाँ बिरेन्द्र सिंह रावत,दर्शन लाल नौटियाल,
जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत, बचन सिंह रावत, प्रदीप कवि, गम्भीर सिंह रावत, सोवत सिंह कैन्तुर,दिनेश कैन्तुरा,गम्भीर सिंह रावत पूर्व क्षेप , सत्य सिंह रावत,विक्रम सिंह चौहान, शरण सिंह पंवार,अर्जुन सिंह रावत गम्भीर सिंह चौहान, मोहन लाल निराला,चमन बर्मा, जयपाल तोमर,सरदार सिंह रावत,नरेन्द्र तोमर, लोकेन्द्र उनियाल, प्रवीन चौहान, अजित काम्बोज,
महेश तोमर,अरुण रावत, आदि उपस्थित थे ।



