
खबर सागर
डामटा में 23 क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ
खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
दयाराम थपलियाल – यमुना घाटी की पौराणिक लोक संस्कृति को संजोए रखने व खेल प्रतिभाओं को उभारने के उददेश्य से खेल मैदान डामटा में चार दिवसीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक विकास समारोह शुरू हो गया है ।
यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति के तत्वाधान में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित 23वें खेल कूद एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास खण्ड नौगांव की ब्लाक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार एवं बिशिष्टअतिथि जेष्ठ प्रमुख सीमा चौहान, ग्राम पंचायत काण्डी की प्रधान काजल चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य काण्डी वार्ड मीनाक्षी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोदीन वार्ड विजय राणा, ग्राम पंचायत खनाटी की प्रधान आशा देवी ने संयुक्त रूप में किया गया ।
समारोह में सरस्वती शिशु मन्दिर, सरस्वती विद्या मन्दिर,राजकीय इण्टर कालेज,कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, माडन होली लाईफ स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, न्यूक्रिशचन ऐकडमी डामटा आदि विद्यालयो के छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों का मार्चपास्ट परेड़ एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया ।
खेल मैदान डामटा में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के उदघाटन में कबड्डी का पहला मैच रा०उ०माध्यमिक विद्यालय मरोड़ ए व रा०इ०कालेज कैम्टीके बीच हुआ जिसमे मरोड़ की टीम विजयी रही दूसरा मैच प्राथमिक विद्यालय ढुईंक व प्राथमिक विद्यालय खिर्मू के बीच खेला गया जिसमें ढुईंक की टीम विजय रही तीसरा मैच सरस्वती विद्या मन्दिर हाईस्कूल डामटा व न्यूक्रिश्चन एकेडमी डामटा के बीच हुआ जिसमें विद्या मन्दिर की टीम विजय रही
इस मौके पर
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार ने कहा कि यमुना घाटी की हमारी पौराणिक लोक संस्कृति एवं सभ्यता की अलग विशिष्ट पहचान है ।जिसे संजोए रखना हम सब का कर्तव्य है ।उन्होंने खेल प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने तथा पौराणिक लोक संस्कृति के संरक्षण के लिये समारोह समिति के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए समिति की सराहना की
कार्यक्रम के इस अवसर पर समारोह समिति के संरक्षक राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान समिति के अध्यक्ष बचन सिंह चौहान, उपाध्यक्ष सचिन चौहान, मंच संचालक दयाराम थपलियाल बलवीर सिंह चौहान, अर्जुन सिंह पंवार ,खजान सिंह पंवार, मुकेश राणा सुल्तान सिंह पंवार, किशन चौहान, दिनेश पंवार,नरेश चौहान, जयदीप रावत, अमिन चौहान, कपिल चौहान, मोर सिंह, रणवीर सिंह चौहान आदि लोग मौजूद थे ।



