
खबर सागर
थत्यूड़ में राज्य आन्दोलन कारियों को किया सम्मानित
राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह आयोजित किए गए।
शनिवार को विकास खण्ड मुख्यालय थत्यूड़ में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीता पंवार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् गीत गा कर किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक परिसर में
स्वः विजेन्द्र भट् के स्मारक में ब्लाक प्रमुख सहित अन्य लोगों ने नमन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इसी के साथ साथ ही राज्य आंदोलनकारीयों को स्मृति चिन्ह देकर फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सीता पंवार ने आज दो अभी दो के राज्य शहीद आन्दोलनकारियों नमन करते हुए उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का विकास करने की बात कही। ताकि यहां की जवानी व पानी उनके सपनों का उत्तराखण्ड का बने सके ।
इस मौके पर तहसीलदार विरम सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अर्जून सिंह रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल,संगत सिंह चौहान मोहन लाल
कवि, महिपाल सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, संजय सेमवाल, सुनील नौटियाल, पंवार,श्याम सिंह चौहान, हीरामणी गौड, जयेंद्र विजल्वाण विनोद सेमवाल,, एस एस पंवार हरीश नौटियाल सहायक एडीओं पंचायत आदि उपस्थित थे ।



