उत्तराखंडसामाजिकस्पोर्ट्स

राज्य स्तरीय बालिक कब्बडी में उधम सिंह नगर ने जीता

खबर सागर

 

राज्य स्तरीय बालिक कब्बडी में उधम सिंह नगर ने जीता

संवाद सूत्र, नैनबाग -पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास के तत्वाधान में
37 वाँ नैनबाग शरदोत्सव सरदार सिंह राजकीय इंटर नैनबाग के खेल मैदान में तीसरे दिन खेल प्रतियोगिता जारी रही । जिसमें राज्य स्तरीय बालिक कब्बड़ी में जिला उधम सिंह नगर विजय रहा।

oplus_2048

गुरुवार को सरदार सिंह राज के इंटर कॉलेज नैनबाग में तीसरे दिन के प्रतियोगिता में शुभारंभ पुरोला के विधायक दुर्गेश लाल,पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा व मसूरी के नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने किया ।
राज्य स्तरीय बालक कब्बडी का फाईनल मैच उद्यम सिंह नगर व देहरादून के बीच खेला गया जिसमें उद्यम सिंह नगर विजय रहा ।

oplus_2

बालीबाल में पहले राऊड का मैच नागदेवता कलब खैराड व एचआरसी बाडासारी ने जीता ।
कब्बडी में ओपन में छ: टीम सेमी फाईनल में जगह बना ली है।
समिती समारोह द्वारा कार्यक्रम में विगत नौ साल लगातार प्रदेश मुख्यमंत्री को आमंत्रण के बाद नही आने पर रोष जताया ।

oplus_2048

समारोह में दुर्गेश लाल विधायक पुरोला ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति सदैव पत्पर है। तथा समिती द्वारा रखी मांगो को प्रदेश के मुख्य मंत्री पास आपके साथ तैयार है।

नारायण सिंह राणा ने कहा कि खेल व सांस्कृति के क्षेत्र लगातार कार्य करते आ रहे है। जिसका नतिजा यह है कि एक छोटे से गांव चिलामू से अर्जून पुस्कार के साथ तीन द्रोणाचार्य पुस्कार से प्राप्त हुआ है।
उन्होने कहा कि जौनपुर शराब एक कलच्चर व संस्कृति का अंग है। लेकिन गलत नशा एक घातक है।

oplus_2048

मनमोहन सिंह मल्ल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका व नारायण चौहान पूर्व जिपं अध्यक्ष ने कहा कि अपने सांस्कति को संयुक्त रूप में आगे बढ़ाना चाहिए । साथ ही सभी को क्षेत्र के सर्वागिण विकास के एक जुट होकर करना चाहिए । और पहाड के गांव से लोग पलायन कर एक चिंता का बिषय है।

oplus_2048

इस मौके पर पूर्व खेल मंत्री, नारायण सिंह राणा, दुर्गेश लात विधायक पुरोला, मनमोहन सिंह मल्ल, नारायण सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत,जिपं राम दयाल शाह, राजेश नौटियाल भाजपा युवा नेता, बिरेंद्र सिंह जिप्सी भाई,आनन्द सिंह सजवाण, सरदार सिंह राणा, अनिल सिंह चौहान,बचन सिंह चौहान,. मनीषा चौहान प्रधान टटोर नैनबाग, मंजू पंवार , सिकन्दर सिंह रौछैला,दिनेश कैंतुरा,
देशपाल पंवार,राजेश सजवाण,

oplus_2048

सरदार सिंह कंडारी पूर्व जेष्ट प्रमुख,सुनील सेमवाल प्रधान, महिपाल सजवाण, गम्भीर सिंह रावत, सोवत सिंह कैंतुरा,प्रवीन चौहान,सरदार सिंह हनुमंती, नीरज भारती,वीरम सिंह तहसील,राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी, आदि उपस्थित थे । कार्यकम का संचालन दर्शन लाल नौटियाल व बिक्रम चौहान ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!