
खबर सागर
लखवाड़ वॉध प्रभावितों का 13 वें दिन भी धरना जारी रहा
लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित कास्तकार व बेरोजगार युवाओं द्वारा 13 वें दिन भी 22 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा ।
बता दे कि गत दिन नैनबाग शरदोत्सव में जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने शिरकत कर नैनबाग निरीक्षण भवन में लखवाड़ बाँध बहुउद्देशीय परियोजना से प्रभावित काश्तकारों की भूमि अर्जन, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन से सम्बन्धित समस्याओं पर वार्ता की ।
बैठक में परियोजना से प्रभावित काश्तकारों का कहना है कि विगत 30 वर्षों से विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जिनका समाधान न हो पाने के कारण प्रभावित अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन पर बैठे हैं।
साथ ही परियोजना के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी के 70 प्रतिशत पद योग्यतानुसार बांध प्रभावित परिवारों के लिए आरक्षित करने, कम्पनी द्वारा बाहर किये गए युवाओं की बहाली, युवाओं के विरूद्ध दायर मुकदमें वापस किये जाने, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन नीति के तहत बांध प्रभावित काश्तकारों के अधिकारों के अनुरूप नीति बनाकर उपलब्ध कराने, परिसम्पत्तियों का सर्वेक्षण/आंकलन आदि मांगों को पूरा न होने तक धरने पर बैठे रहने की बात कही।
वही जिलाधिकारी ने बांध प्रभावित काश्तकारों की बात सुनते हुए चतुर्थ श्रेणी हेतु शैक्षिक योग्यतानुसार लोगों की सूची एवं पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन नीति के तहत ड्राफ्ट बनाकर उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि 11 नवम्बर को जिला मुख्यालय में बांध प्रभावित काश्तकारों की मांगों को लेकर उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम (यू.जे.वी.एन.एल.) एवं एल एंड टी कंपनी के उच्चाधिकारीयों आदि साथ बैठक कर ठोस निर्याण लिया जायेगा ।
इस मौके पर संयुक्त मोर्चा समिती के संयोजक महिपाल सिंह सजवाण, राकेश राणा महेन्द्र सिंह,आन्दन सिंह,प्रदीप सिंह, सुरेंद्र सजवाण,सुंदर चौहान, शूरवीर तोमर, जयपाल राणा, प्रेम रावत, जगमोहन सिंह रावत, सुरवीर सिंह रावत, सिया कुमार, रावत, सुरेश सिंह रावत, संदीप रावत, धीरज रावत, कमल सिंह रावत आदि उपस्थित थे ।



