
खबर सागर
37 वाँ नैनबाग शरदोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ शुरु
सरदार सिंह राजकीय इंटर नैनबाग के खेल मैदान में रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम व छात्र- छात्राओं द्वारा मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी व खेल ध्वज फहराह कर समारोह का आगाज हुआ ।
मंगलवार को 37 वाँ पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिती के तत्वाधान में नैनबाग शरदोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल व ब्लाक प्रमुख सीता पंवार ने शरदोत्सव को शुभांरभ दीप प्रज्जलित व मंत्रों उच्चारण के साथ रिबन काटकर व राष्ट्रगान के साथ किया । कार्यक्रम से पूर्व स्वः सरदार सिंह स्मारक पर माल्यार्पण किया ।
समारोह में सरदार सिंह रांइका, प्राथमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु व विद्या इंटर कालेज, देवांशी पब्लिक स्कूल नैनवाग के छात्र -छात्राओं द्वारा मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी ।
समारोह में बिभिन्न विद्यालयों
के छात्र -छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में जौनपुर लोक गीत की तांदी, गढ़वाली गीतों की सुन्दर प्रस्तुती से मंत्र मुग्ध किया ।
जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कहा कि यहां कि हमारी सभ्यता और संस्कृति अदभुत है और जिस तरह से क्षेत्र के लोग अपनी संस्कृति से जुड़कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, और निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। जिसकों आने वाली भावी पीढ़ी भी संरक्षण व सर्बधन आने चाहिए, उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक शांति के लिए खेलों को महत्वपूर्ण बताया।
समिती द्वारा रखी पांच मागो का संज्ञान देते हुए प्राथमिकता के हर सम्भव पूरा करने का प्रयास करूंगी । साथ ही पूर्व में 7 लाख रुपयें स्वीकृत करने की बात कन्ही ।
ब्लाक प्रमुख सीता पंवार ने सभी का स्वागत करते हुए ऐसे समारोह से क्षेत्र के विकास के साथ खेलों को ब बढाव मिलता है।

समारोह मे विशिष्ट अतिथि सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड 25 रजत जयंती का युवा राज्य है। आज एक युवा राज्य की स्थिती क्या व कैसी है । कि राज्य को प्राप्त करने के लिए जो संपनों साकार करने की जरूरत है।

राज्य राज्य स्तरीय बालक व बालिका कबड्डी में 12 जनपद की टीमों ने प्रतिभा किया । जिसमें पहला कब्बड़ी प्रतियोगिता का पहला मैच
बालिका उधम सिंह नगर व पिथौरागढ़ के बीच हुआ जिसमें उधम सिंह नगर 28 अंक से जीता । दूसरा में स्टीरियो हरिद्वार के बीच हुआ जिसमें हरिद्वार 19 अंक से जीता बालक वर्ग में हरिद्वार और बागेश्वर के बीच हुआ जिसमें हरिद्वार जीता दूसरा मैच टिहरी व पिथौरागढ़ के बीच हुआ जिसमें टिहरी 26 अंकों से विजय हुआ ।
समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंन्द्र सिंह रावत ने सभी

अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
इस मौके पर सीता पंवार,व्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत, राम दयाल शाह,एसडीएम निलू चावला,समिती के संरक्षण मोहन लाल कवि, गभीर सिंह रावत, डा. चन्द्र शेखर नौटियाल, बचन सिंह उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी व सचिव चेतन जोशी , अर्जून सिंह, नरेन्द्र तोमर, मनीषा चौहान प्रधान, प्रदीप कवि,बिक्रम चौहान, सुमन पंवार, हरदेव कुंमाई, राखी देवी, मंजू पंवार कनिष्ठ उपप्रमुख, मंजू पंवार क्षेपं सदस्य, चमन बर्मा, दिनेश कैंतुरा,देशपाल पंवार, जपेद्र आदि उपस्थित थे ।
कार्यकम का संचालन दर्शन लाल नौटियाल ने किया ।



