
खबर सागर
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ कपाट बन्द होने की तैयारिया शुरू
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने की तैयारियां मंदिर समिती द्वारा शुरू कर दी गयी है ।
तुंगनाथ धाम के कपाट बन्द करने के लिए मन्दिर समिति का एडवास दल धाम के लिए रवाना हो गया है ।
तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट आगामी 6 नवम्बर को वेद ऋचाओ के साथ शीतकाल के लिए बन्द कर दिये जायेगे ।
भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने के बाद चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ के लिए रवाना होगी तथा प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी तथा 8 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ मे विराजमान होगी ।
आगामी 9 नवम्बर से तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ मे विधिवत शुरू होगी ।



