
खबर सागर
रांइका नैनबाग से राष्ट्रीय स्तर कब्बडी में वर्तिका का चयन
संवाद सूत्र, नैनबाग – खेल के क्षेत्र में जौनपुर पहले से प्रथम पंक्ति में रहा है । जिसमें जौनपुर के रांइका नैनबाग से कब्बड़ी में 14 वर्ग में वर्तिका का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ ।
गत दिनों उत्तराखंड विद्यालयी राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में ऋषिकेश के ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,मुनि की रेति में संपन हुई । जिसमें सरदार सिंह राजकीय आर्दश इंटर कालेंज नैनबाग की छात्रा वर्तिका का चपन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।
विद्यालय के व्यायम शिक्षक अजीत नेगी ने बताया कि विद्यालय की वर्तिका का कब्बड़ी में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ । जो कि राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता आन्ध्रप्रदेश के विजयवाडा में आयोजित कि जायेगी ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रशेखर नौटियाल, व्यायम शिक्षक अजीत नेगी,शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र पवार, प्रधान मनीषा चौहान,पूर्व प्रधान गम्भीर सिंह रावत सहित विद्यालय परिवार व क्षेत्र की जनता ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।



