
खबर सागर
संयुक्त संघर्ष मोर्चा का अनिश्चितकालीन का आठवां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा
लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित कास्तकार व बेरोजगार युवा अपनी अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर आठवां दिन भी धरना दर्शन जारी रहा ।
शुक्रवार को तहसील नैनबाग के तहत तीन विधान सभा क्षेत्र की परघि में 300 मेघावाट लखवाड़ बांध बहुउद्देशीय परियोजना के लोहारी कुणा में संयुक्त संघर्ष मोर्चा का अनिश्चितकालीन
धरना प्रदर्शन जारी रहा ।
धरना प्रदर्शन बैठे प्रभावितों ने जमकर नारेवाजी कर शीघ्र ही मांग पूरी होने की मांग की है।
धरने पर बैठे प्रभा प्रभावितों ने एक स्वर में कहा कि 22 सूत्री मांगों पर शीघ्र से शीघ्र पूर्ण नही करते तो आन्दोलन और अघिक तेज व आर पार की लड़ाई के लामबंद होने की चेतावनी दी है।
गत दिन एलएनटी कंपनी द्वारा जो तीन दिन का समय दिया था उस संदर्भ में भी वार्तालाप होगी ।अन्य कई प्रमुख सामाजिक राजनीतिक व्यक्तियों ने समर्थन कर सहयोग प्रदान किया है।
इस मौके पर संयुक्त मोर्चा समिती के संयोजक महिपाल सजवाण,महेन्द्र सिंह,आन्दन सिंह पुण्डीर, प्रदीप सिंह, सुरेंद्र सजवान,रामचंद्र रावत, रणवीर सजवान,सुंदर चौहान, शूरवीर तोमर, जयपाल राणा, प्रेम रावत, जगमोहन सिंह रावत, सुरवीर सिंह रावत, सिया कुमार, मुकेश तोमर, शिवराज सिंह रावत, सुरेश सिंह रावत, संदीप रावत, धीरज रावत, कमल सिंह रावत,रॉबिन सजवान आदि उपस्थित थे ।



