
खबर सागर
बांध प्रभावितों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन नौ वां दिन भी जारी
संवाद सूत्र, नैनबाग – लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित कास्तकार व बेरोजगार युवा 22 सूत्री मांगों को लेकर नौ वां दिन भी धरना दर्शन जारी रहा ।
शनिवार को 300 मेघावाट लखवाड़ बांध बहुउद्देशीय परियोजना के लोहारी कुणा में प्रभावित कास्तकारों का संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान मं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की ।
नौ दिन से धरने पर बैठे प्रभावितों का कहा कि जब तक 22 सूत्री मांगें पूर्ण नही करते तब तक धरना स्थल पर आन्दोलन जारी रहेगा ।
इस मौके पर संयुक्त मोर्चा समिती के महेन्द्र सिंह,आन्दन सिंह पुण्डीर, प्रदीप सिंह, सुरेंद्र सजवान,रामचंद्र रावत, रणवीर सजवाण,सुंदर चौहान, शूरवीर तोमर, जयपाल राणा, प्रेम रावत, जगमोहन सिंह रावत, सुरवीर सिंह रावत, सिया कुमार, मुकेश तोमर, शिवराज सिंह रावत, सुरेश सिंह रावत, संदीप रावत, धीरज रावत, कमल सिंह रावत,रॉबिन सजवाण आदि उपस्थित थे ।



