
खबर सागर
4 नवम्बर से नैनबाग शरदोत्सव की तैयारियां जोर शोर चल रही
खेल प्रतिभाओं व लोक संस्कृति के बढ़ाव देने को लेकर नैनबाग शरदोत्सव की तैयारियां समिती द्वारा द्वारा जोर शोर से की जा रही है। जिसमें 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
37 वाँ नैनबाग शरोत्सव
पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिती के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांती इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया जायेगा । जिसकी तैयारियां समारोह समिती द्वारा तेजी से कि जा रही है। साथ ही समिती द्वारा दी गई अलग अलग जिम्मेंदारियां सभी जोर शोर से तैयारियों में जुटे है।

शरदोत्सव समारोह में जिला प्रशासन द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन चार नवम्बर से आयोजित होगा । खेलों में
जूनियर बालक बालिका कब्बडी ओपन कब्बड़ी, बालीवाल, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, रस्साखींच प्रतियोगिता, मैराथन दौड 5 कमी, सामन्य ज्ञान, व लम्की ड्रा प्रतियोगित आयोजित कि जायेगी ।
समिती के अध्यक्ष डाँ बिरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 4 नवंबर से 6 नवंबर तक
शरोत्सव का आयोजन किया जाएगा । सभी समिति के सदस्यों द्वारा तैयारी में जुटे हुए हैं ।



