
खबर सागर
नैनबाग,थत्यूड़ में लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी
शुक्रवार को पुलिस थाना कैम्टी व थाना थत्यूड़ के सौजन्य से सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज नैनवाग व थत्यूड़ के छात्र छात्रों द्वारा मुख्य बाजार नैनबाग से पुलिस चौकी में नैनबाग तक रन फॉर यूनिटी मैराथन की हरी झंडी क्षेत्रीय विधायक प्रितम पंवार वØ ब्लाक प्रमुख सीता पंवार ने दिखाकर रवाना किया ।
बता दें कि भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस यानी नेशनल यूनिटी डे के रूप में भी मनाया जाता है।
बता दें कि सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे जिन्होंने केवल अपनी 1 इच्छाशक्ति और राजनीतिक बुद्धि के बल पर 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को टूटने से बचाया था। यही कारण है कि उनके मजबूत नेतृत्व की वजह से उन्हें लौहपुरुष भी कहा गया।
सरदार वल्लभभाई पटेल का असली नाम ?
वल्लभभाई झावेरभाई पटेल था,उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था ।
प्रीतम पंवार विधायक धनोल्टी ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्र समर्पण की भावना के कारण ही आज भारत एक मजबूत और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि पटेल का सम्पूर्ण जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा।
सीता पंवार व्लाक प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय एकता व सशक्त व अखंड मजबूत भारत बनाने के लिए सरदार वल्लभ पटेल के 150 में जयंती पर समाज व राष्ट्र को एक जुट के लिए एक प्रेरणा है।
महिपाल सिंह रावत ने कहा कि सशक्त व अखंड भारत बनाने के लिए बनने के लिए कैम्टी थाना द्वारा रन फॉर यूनीटी थैराथन आयोजित किया गया । उन्होने कहा कि आज का युवा नशा कि गिरप्त बढ़ रहा, जिस पर युवा को संकल्प लेकर मजबूत राष्ट्र कि प्रति एक अच्छा नागरिक बनना है।
इस मौके पर सीता पंवार ब्लाक प्रमुख जौनपुर,जिला पंचायत सदस्य राम दयाल शाह, मनीषा चौहान प्रधान, डा. चन्द्रशेखर नौटियाल प्रधानचार्य,
बचन सिंह रावत, बिरेन्द्र सिंह पंवार (जिप्सी ) धीरेन्द्र सिंह पंवार, अर्जून सिंह रावत, गम्भीर सिंह रावत, सोवत कैन्तरा , गम्भीर सिंह चौहान, देशपाल सिंह पंवार,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अकवीर पंवार जिला पंचायत सदस्य सविता देवी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रावत पूर्व मण्डल अध्यक्ष पृथ्वी रावत,महाविद्यालय के प्राचार्य तहसीलदार धनोल्टी विरम पंवार खण्ड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत,महिपाल सिंह रावत थानाध्यक्ष कैम्टी,थानाध्यक्ष थत्यूड महावीर सिंह रावत, रामनरेश शर्मा चौकी प्रभारी,आन्दन सिंह रावत एसआई शीतल कांस्टेबल, यशवीर रावत, अतुल नौटियाल, कुलवीर रावत, कैलाश रावत, मोनिका रानी, रूची पंवार, रीना चौहान, मेघा सजवाण, मोनिका, शमशाद खान, विपिन सकलानी आदि उपस्थित थे ।



