
खबर सागर
टिहरी डीएम की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन की समीक्षा बैठक
शुक्रवार को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिन योजनाओं में 60 प्रतिशत की धनराशि खर्च हो चुकी है, उनका फोटोग्राफ्स सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन करवाने के बाद शेष 40 प्रतिशत धनराशि के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
बीडीओ प्रतापनगर को खनन न्यास के तहत रा.प्रा.वि. सुजड़गांव एवं ओखला में विजिट करने तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुजड़गांव प्रतापनगर में बच्चों के लिए डाइनिंग एवं मेटिंग व्यवस्था प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को रा.इ.का. रगड़गांव में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त कंप्यूटर लैब हेतु प्री फैब्रिक स्ट्रक्चर लैब बनाने, फर्नीचर एवं अन्य उपकरण का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया।
ईई आर.डब्लू.डी. टिहरी ने बताया कि खनन न्यास के तहत् चारों कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तथा दो लाख को धनराशि अवशेष है, जिसे जिलाधिकारी ने वापस करने को कहा। इसी प्रकार ईई लघु सिंचाई ने बताया कि 12 में से 07 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। देवरी तल्ली मल्ली में सोलर पम्पिंग का कार्य 15 दिन में पूर्ण कर लिया जायेगा। के.वी. स्कूल के लिए मदननेगी डायट में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन किया जाना है। उन्होंने नरेंद्रनगर में बैडमिंटन हॉल और दर्शक दीर्घा में अतिरिक्त किए गए कार्यों के लिए धनराशि कियांग की।
बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ श्याम विजय, खनन अधिकारी रवि सिंह नेगी, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, डीएसडब्लूओ श्रेष्ठा भाकुनी, डीईएसटीओ साक्षी शर्मा आदि उपस्थित थे ।’



