
खबर सागर
नन्हें-मुन्ने प्राथमिक विद्यालयों के नाम रही कुंजापुरी मेले की सांस्कृतिक संध्या
सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की तृतीय सांस्कृतिक संध्या प्राथमिक विद्यालयों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के नाम रही ।
*सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं अनिवार्य और ऐच्छिक दो वर्गों में आयोजित किए गए ।
नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण व महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रमों के जरिए समाज को जागरूक करने का संदेश दिया, वहीं विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया ।
देवी-देवताओं पर आराधना युक्त प्रस्तुतियों से मेला परिसर भक्ति मय नजर आया
*तमाम तरह की आयोजनों से यह मेला सचमुच विभिन्न पौराणिक, धार्मिक , सांस्कृतिक , सभ्यताओं और खेलों का एक अद्भुत संगम लग रहा था ।
बच्चों का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें एक दूसरे से सीखने का मौका मिलता है, वहीं अपने बच्चों का हुनर देख अभिभावक भी खुश नजर आ रहे थे ।
प्राथमिक वर्ग में माउंट कार्मल क्रिश्चियन अकैडमी ने अनिवार्य और ऐच्छिक, दोनों वर्गों में पहला स्थान, गुरु राम राय ने अनिवार्य में दूसरा व ऐच्छिक में तीसरा तथा सरस्वती शिशु मंदिर ने ऐच्छिक में दूसरा स्थान हासिल किया ।



