
खबर सागर
लखवाड़ बांध प्रभावित कास्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा छठे दिन धरना प्रदर्शन जारी
लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित कास्तकार अपनी मांगों को लेकर छटे दिन भी धरना दर्शन जारी रहा । प्रभावितों का कहना है कि जब तक शासन आदेश जारी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
वुधवार को लखवाड़ बांध प्रभावित कास्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा जौनपुर जौनसार के वैनर तले आज छटें दिन भी धरना प्रदर्शन लोहारी कुणा स्थल पर जारी रहा ।
लखवाड़ बांध प्रभावित कास्तकार सयुंक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में छठवें दिन भी समस्त काश्तकारों एवं बेरोज़गार युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा । जिसमें उप जिलाधिकारी धनोल्टी, GM एस के सिंह UJVNL, DGM शिव दास UJVNL, डीजीम एलएनटी कंपनी जितेंद्र भाटिया, तहसीलदार धनोल्टी, रेंज आधिकारि कैंपटी ममता थपलियाल, EE विपिन डंगवाल, उद्यान विभाग मलियल, AE अखिलेश एनएच बड़कोट,JE राठौर NH डोईवाला, आदि संबंधित विभाग के लोग आज उप जिलाधिकारी महोदया टिहरी के साथ धरना स्थल पर उपस्थित रहे।
और संबंधित विभाग के अधिकारियों से संबंधित सभी 22 सूत्रीय मांगों संबंध में कास्तकरो की वार्ता हुई । इसी क्रम में कई मांगों पर संबंधित विभागों ने तीन दिन की मोहलत मांगी है और तीन दिन बाद अपना जवाब कास्तकारों को सौंपने की बात कहि है ।
आज धरना स्थल पर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पवार जी और ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी काश्तकारों की सभी मांगों पर सहमति और समर्थन जताया ।
संघर्ष समिति द्वारा 22 बिंदुओं की मांग को लेकर क्षेत्र के प्रभावित काश्तकार व बेरोजगार युवा अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के लिए लम्बाद है।
धरना प्रदर्शन बैठे प्रभावित का कहना है कि जब तक हमारी 22 बिंदुओं पर सकारात्मक के साथ शासन आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । और प्रदर्शनकारियों द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की है।
इस मौके पर जयपाल राणा, बचन सिंह पुण्डीर,प्रेम सिंह, राकेश सिंह ,महेन्द्र सिंह,महिपाल सिंह सजवाण,आन्दन सिंह, प्रदीप सिंह, शेर सिंह, राकेश सिंह, विक्रम सिंह, कमल सिंह,जगत सिंह, नागेंद्र सिंह,विनोद सिंह,आनंद तोमर, विक्रम सिंह कैन्तुरा, राजवीर रावत,जयपाल,शेर सिंह, विक्रम चौहान, सुंदर सिंह,आनंद सिंह, सुरेश सिंह, अजय सिंह राहुल आदि उपस्थित थे ।



