
खबर सागर
आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने आपदा से हुई क्षति की समीक्षा
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने विकास भवन सभागार में आपदा से हुई क्षति और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बैठक के दौरान आयुक्त गढ़वाल को जिले में आपदा से हुई क्षति, राहत वितरण की स्थिति तथा पुनर्निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग ₹3 करोड़ 62 लाख की राहत राशि पात्र लाभार्थियों को वितरित की जा चुकी है।
आयुक्त ने कहा कि जनपद पौड़ी में आपदा के कार्यों को तत्काल पूर्ण किया गया।
उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की त्वरित प्रतिक्रिया पर संतोष जताते हुए कहा कि आपदा से संबंधित कार्यों को अस्थायी रूप से तत्काल पूर्ण किया गया। साथ ही उन्होंने स्थायी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिले में सभी विभागों द्वारा सड़क, बिजली, पेयजल आदि कार्य त्वरित रूप से सुचारु किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि पौड़ी जिले को आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए शासन से अतिरिक्त धनराशि भी शीघ्र प्राप्त होगी।



