
खबर सागर
धरना स्थल पर कास्तकारो व बेरोजगार युवाओं के समर्थन में पंहुचे विधायक प्रितम पंवार
लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित कास्तकार अपनी मांगों को लेकर पांचवे दिन भी धरना दर्शन जारी रहा । धरना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार समर्थन में पंहुचें ।
मंगलवार को 300 मेगावाट
लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित कास्तकार व बेरोजगार युवाओं का डेम साइड पाली लोहारी में 22 विन्दु की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पांचवे दिन लगातार जारी रहा है।
पाचवें दिन के धरना प्रदर्शन में धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पवार ने प्रभावितो ने मांग पत्र दिया । पंवार ने कहा कि तीन विधान सभा का मामला है। और जनपद टिहरी के प्रभा प्रभावतों के साथ खडे है। और मुख्यमंत्री व ऊर्जा निगम के सचिव से वार्ता कर सभी प्रतिकरों का समाधान के लिए से वार्ता कर जनन मांगों को पूर्ण किया जाएगा।
प्रभावितों का कहना है प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से भेंट कर मांग पूर्ण करने का आवश्वान देने के बाद कोई सुनाई नही है ।
प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दिन प्रति दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस मौके पर अनिल पंवार,महेन्द्र सिंह,महिपाल सिंह सजवाण,आन्दन सिंह, प्रदीप सिंह, शेर सिंह, राकेश सिंह, विक्रम सिंह, कमल सिंह,जगत सिंह, नागेंद्र सिंह,विनोद सिंह,आनंद तोमर, विक्रम सिंह कैन्तुरा, राजवीर रावत,जयपाल,शेर सिंह, विक्रम चौहान, सुंदर सिंह,आनंद सिंह, सुरेश सिंह, अजय सिंह, मुन्ना सिंह, प्रदीप पुंडीर आदि उपस्थित थे ।



