
खबर सागर
बांध परियोजना से प्रभावित 24 को डैम साईड़ पर करेगे धरना प्रदर्शन
लखवाड बाँध परियोजना यमुना नदी तट पर 300 मेगावाट क्षमता वाली परियोजना से प्रभावित किसानों व बेरोजगार युवाओं ने बंदरकोट पर पंचायत बैठक का आयोजन कर समस्याओं पर चर्चा की।
जिसमें सर्व समिति से डैम साइड में 24 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे।
बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता जोत सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य ने की । बैठक में कास्तकारों ने अपने विचार रखते हुए सरकार से प्रभावितों को उचित मुआवजा परिसंपत्तियों का सही मूल्यांकन कर प्रभावित परिवारों के हर परिवार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के साथ जौनपुर के रणोगी व कुणा गांव के विस्थापन पर चर्चा की गई।
बैठक मे मांगों को लेकर सर्व सहमती से बांध परियोजना से प्रभावितों द्वारा 24 अक्टुबर को डैम साइड में धरना प्रदर्शन के साथ-साथ कार्य बहिष्कार किया का ऐलान किया है।
धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए प्रभावित जौनपुर, जौनसार लखवाड़ बांध प्रभावित संयुक्त मोर्चा समिति का गठन किया गया। जिसमें अलग-अलग जगह से लोगों को समिति में नियुक्त किया गया है।
बेरोजगार युवाओं व काश्तकारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं ने कहा कि सरकार द्वारा हमारे साथ अन्यापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।
लोगों द्वारा भूमि के बदले भूमि व गांव के विस्थापन की मांग के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार की मांग की जा रही है।
इस मौके पर बैठक में महिपाल सजवाण, विक्रम सिंह केंतुरा , बच्चन सिंह रावत, राकेश सिंह राणा, सुरेश रावत, जयपाल राणा,रामचंद्र सिंह रावत,विनोद राणा,आनंद रावत, महेंद्र सिंह पुंडीर, कमल रावत,भरत सिंह रावत,अनिल सिंह रावत, प्रदीप रावत, शेर सिंह, संदीप तोमर, प्रदीप भंडारी विनोद रावत, रविन्द्र चौहान,आदि लोगों उपस्थित थे।



