
- खबर सागर
विश्व प्रसिद्ध ग्यारवें ज्योर्तिलिंग भगवान श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट
शुभ मुहूर्त के अनुसार आज प्रात : 8 बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि विधान, वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना एवं धार्मिक परंपराओं के अनुसार शीतकाल के लिए विधिवत बंद कर दिये गये हैं। कपाट बंद होने की प्रक्रिया प्रातः चार बजे से ही विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ होगी।
चार से छ बजे तक बाबा केदार की समाधि पूजा की गई।
कपाट बंद होने से पश्चात बाबा केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी उत्सव डोली केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर चुकी है।
कपाट बंद होने के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बाबा केदारनाथ के धाम पहुँच के दर्शन कर इस पल के साक्षी बने।
बाबा केदार की डोली भक्तों को आशीर्वाद देते हुए प्रथम रात्रि पड़ाव रामपुर, द्वितीय रात्रि पड़ाव काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से होते हुए 25 अक्टूबर को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी।
जहां बाबा केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली का भव्य स्वागत किया जाएगा। बाबा केदारनाथ यही विराजमान होंगे।
और अगले छ माह ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना सम्पन्न होंगी। इस वर्ष लगभग 17.39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हिमालय में बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है।



