
खबर सागर
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
- गंगोत्री धाम के कपाट आज आज अन्नकूट के पर्व पर सुबह 11 बजकर 36मिंट पर बंद हो गए। जिसके बाद गंगा की डोली मां गंगा के जयकारों के साथ मुखवा के लिए रवाना हुई।
चारधामों में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए सुबह 11.36 बजे बंद किए गए। सैनिक बैंड बाजे,ढोल,दमाऊ के साथ सैकड़ो भक्तों की मौजूदगी में गंगा की उत्सव डोली रवाना हुए। इससे पहले विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ धाम के कपाट बंद हुए।
वीओं02-गंगोत्री धाम में इस बार 7लाख 57 हजार 762 तीर्थयात्री ने दर्शन किए। पिछले साल की अपेक्षा यह आंकड़ा थोड़ा कम है। जिसकी वजह है धराली आपदा के बाद लंबे समय यात्रा पर ब्रेक रहा है लेकिन बरसात खत्म होते ही यात्रा पटरी पर लौट आयी और बड़ी संख्या में कपाट बंद के दौरान भी मौजूद रहे।
गंगोत्री धाम की यात्रा को पटरी पर लाने की लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का लगातार प्रयास रहा। गंगोत्री विधायक ने कहा कि अगली बार यात्रा से पहले खराब जगह को ठीक किया जाएगा।
मां गंगा की उत्सव डोली आज मुखवा गाँव से पहले माता मंदिर में विश्राम करेगी और भैया दूज के पावन पर्व पर मुखवा पहुँचेगी।जंहा भक्त मां गंगा के दर्शन शीतकाल में कर पाएंगे।



