उत्तराखंडमनोरंजनस्पोर्ट्स

बालीवाल में मद्रसू व कब्बडी में टिमरा बने विजेता

खबर सागर

बालीवाल में मद्रसू व कब्बडी में टिमरा बने विजेता

क्रीड़ा विकास एवं सांस्कृतिक समिति, सिलगांव के तत्वावधान में 52वां खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह पुस्कार वितरण के साथ समापन हुआ । जिसमें ओपन बालीवाल मद्रसू व कब्बडी टिमरा विजेता बने ।
मंगलवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,डिबोगी के खेल मैदान सभी प्रतियोगिताओं का समापन के बाद विजय टीम को नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान कि गई ।
जिसमें तीन व्यक्ति कबड्डी में प्रथम खेल विभाग कालसी व द्वितीय में बाग रही ।
गांव वाइज वॉलीबॉल में प्रथम पाली व द्वितीय बंगलो की काण्डी रहा ।
ओपन वॉलीबॉल में प्रथम मद्रासू व द्वितीय बाडासारी रही ।
ओपन कबड्डी में प्रथम टिमरा जौनसार व द्वितीय मजरा ने किताब अपने नाम किया ।

समापन पर समारोह समिति के अध्यक्ष संजीत पंवार समारोह सफलता संपन पर सभी खिलाड़ी व समिति का आभार व्यक्त कर आगे भी इसी तरह से सहयोग देने की अपील की है।

इस मौके पर के अध्यक्ष संजीत पवार, बचन सिंह पुण्डीर, होशियार सिंह पंवार, अ अनिल पंवार,क्रीडा अध्यक्ष राजेश पुंडीर, सचिव प्रदीप पवार, विकास पवार,अजीत रावत,शुभम रावत, प्रदीप रावत, चैन सिंह पुंडीर, राजपाल नेगी राहुल पवार, कमल पवार, दिनेश पुंडीर, पंवार, टिकम सिह,आदि उपस्थित थे । संचालन होशियार सिंह पंवार ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!