
खबर सागर
रणोगी में खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुम्भारंभ
ग्रामीण स्तर पर क्रीडा विकास एव सांस्कतिक समिती सिलगांव द्वारा तीन दिवसीय खेल व संस्कृतीक प्रतियोगिता डिबोगी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरु हुआ । जिसमें पहला कब्बड़ी का उद्घाटन मैच कसोन ने जीता ।
शनिवार को नैनबाग के तहत उच्चतर. प्राथमिक विद्यालय रणोगी डिबोगी के खेल मैदान में तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृति प्रतियोगिता का आगाज हुआ ।
समारोह उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रथम श्याम पवार ने दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया ।
पहला जूनिवर वर्ग कब्बड़ी प्रतियोगिता का पहला मैच कसोन व कैम्टी के बीच खेला गया । जिसमे कसोन 4 अंक से मैच जीता ।
इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रितम सिंह पंवार ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के खेल व सास्कृती समारोह के आयोजन से युवाओं की खेल की जिज्ञासा ब बढ़ाने के साथ अपनी पौराणिक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का भी एक केंद्र है । उन्होंने विधायक निधि से संस्कृत व खेल मंच के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की है।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संजीत पवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस समारोह को सफल बनाने में अपना सहयोग देने के अपील की है ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संजीत पवार, जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, बच्चन सिंह पुंडीर पूर्व प्रधान,होशियार सिंह पंवार सेवानिवृत सूबेदार, अनिल सिंह पवार, रमेश रावत,अर्जुन सिंह, अनूप थपलियाल,शांति सिंह, सुनीता प्रधान, अनीता देवी प्रधान, चरण सिंह,जगत सिंह, आन्दन सिंह एस आई थाना कैम्टीआदि उपस्थित थे ।



