
खबर सागर
डीएम टिहरी ने पर्यावरण रक्षा और प्रदूषण कम करने का दिया संदेश
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र सिंह मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए जिलाधिकारी निकिता खण्डेलवाल ने पर्यावरण रक्षा और प्रदूषण कम करने का दिया संदेश ।
वही साप्ताहिक स्वच्छता दिवस एवं गुरूवार को वाहन मुक्त दिवस का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी ने आज अपने आवास से पैदल कार्यालय पहुंचकर पर्यावरण रक्षा, प्रदूषण कम करने, ईंधन बचत के साथ ही खुद को फिट रखने का संदेश दिया।
उन्होंने सभी जनपद वासियों से इस मुहीम में जुड़कर अपने घर, गांव, शहर को स्वच्छ रखकर राष्ट्र और पर्यावरण के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।



