
खबर सागर
बीना अनुमती के बिच्छू खनन पट्टे के लिए बना दी 300 मी सड़क
जौनपुर में खनन माफियों के हौसले इतने बुंद है कि चार गांव की जमीन पर खनन पट्टा के बीना अनुमती के 300 मी सडक बना दी । ग्रामीणों के लगातार बिरोध पर जांच टीम मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की बात कही ।

मौके पर जांच टीम ने नाम छाप उचित कार्यवाही करने की बात कही है।
तहसील नैनबाग के अंतर्गत बिच्छू, छौती,चडोगी व टकारना ग्रामीणों की अगलाड़ नदी में भूमि पड़ती है। जहा खनन माफिया ने चंद लोगों की जमीन पर खनन पट्टा स्वीकृत करने पर ग्रामीण ने कड़ा विरोध जताया । और पुश्तैनी जमीन, जंगल व जल स्रोत क्षतिग्रस्त होने से पशुपालकों के मवेशियों के लिए आवगमन व पेयजल लाइन क्षति किए जाने पर संकट हो जायेगा ।

जबकि खनन माफियों ने बिना शासन- प्रशासन के अनुमति के रातों-रात चडोगी – कैम्टी मोटर मार्ग से खनन पट्टे कि लिए सड़क काटे जाने पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध कर कार्य को रोक कर और जिलाधिकारी से मुलाकात कर शीघ्र इसमें कार्यवाई की मांग की ।
ग्रामीणों का कहना है कि रातों रात सड़क काट कर जल स्रोत व सैकेडों पेड काट दिए, और खनन माफिया ने ग्रामीणों पर दबाव बनाया और आवाज उठाने वालो के प्रति मुकदमा करने की धमकी देता है। जिस पर किसी सूरत पर अपनी जमीन पर खनन नही होने देगे। यदि शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही करती तो व्यापक आन्दोलन किया जायेगा ।
मौके पर जांच टीम ने नाप छाप में 300 मी. लबाई 3.50 चौडाई व 3 मी. उंचाई सडक काट गई है।
जिला भूःवैज्ञानिक खान अधिकारी रविंद मौके पर पंहुच कर स्थलीय निरक्षण कर कहा कि यदि अवैध खनन पाया गया तो खनन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग एनजीटी के नियमों का पालन नही कर रहे है। जिसमें कार्यवाही के लिए पर्यावरण विभाग को पत्र लिखा जायेगा ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान राम दयाल सजवाण, श्याम चंद, सब्बल सिंह, किशन सजवाण, जगमोहन, संदीप, रामकिशन, जशपाल, रावत, बलवत सिंह,
धनी लाल काननगों तहसील नैनबाग, उप निरीक्षक डीएस ख खडूड़ी आदि उपस्थित थे ।



