खबर सागर
सरदार सिंह रांइका नैनबाग में शिक्षा उन्ययन पर गोष्ठी का आयोजन
विद्यालय के सर्वागिण विकास व छात्र – छात्राओं की शिक्षा उन्ययन लेकर राइका नैनबाग में गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के 50″ वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन पर सहमती बनी ।

मंगलवार को सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर नैनबाग के पीटीए के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टी करते हुए प्रधानाचार्य डा. चन्द्र शेखर नौटियाल ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया ।
तथा ही विद्यालय के 50″साल पूर्ण होने स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन का प्रस्ताव रखने पर आम सहमती बनी ।
बैठक में अभिभावक विनोद ने कप्यूटर की क्लाश हर कक्षा के छात्र – छात्राओं दी जाने की बात रखी । साथ ही अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय का अनुशासन व साज सज्जा सौन्द्रीयकरण की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
साथ ही वर्तमान में कार्यरत पीटीए की कार्यकारणी को आगामी सत्र तक यथावत करने पर आम सहमती रखने का निर्यण लिया गया ।
इस मौके पर शिक्षक अभिभावा संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार, कोषाध्यक्ष दिनेश तोमर, एसएमसी के अध्यक्ष गम्भीर सिंह,राजेंद्र पंवार प्रदीप, पंवार, महावीर तोमर, राहुल राणा, राजेंद्र सिंह,
श्रीमती सविता रमोला, रीना देवी, ममता देवी, कैलाश रावत, यशवीर कुलवीर रावत, अतुल नौटि यात, वीर सिंह, विपिन सकलानी, मोनिका, शोभा, रूची पंवार, मेघा सजवाण, प्रमिला चौहान,राय सिंह रावत, अरविंद हुनुमंती आदि उपस्थित थे।



