
खबर सागर
ग्राम पंचायत बमणगांव की प्रथम रोस्टर बैठक में 20 प्रस्ताव पारित
– ग्राम पंचायत के सर्वांगिण विकास को लेकर ग्राम पंचायत बमणगांव की प्रथम रोस्टर बैठक आयोजित कि गई । जिसमें सर्व सहमती से 20 प्रस्ताव पारित किए गए ।
ग्राम पंचायत बमणगांव की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद वर्ष 2025- 26 की प्रथम आम रोस्टर बैठक ग्राम प्रधान सुभाष रतूड़ी की
अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद विकास को लेकर ग्रामीणों ने अपने सुझाव के साथ समस्याए रखी ।
बैठक में पंचायत भवन न होने का मुद्दों मुख्य रूप छाया रहा ।
ग्रामीणों श्रमिकों ने मनरेगा में कार्य करने के बाद भी आज तक खातों में धनराशि न पड़ने पर रोष व्यक्त किया ।
बैठक में पंकज सेमवाल ग्राम पंचायत अधिकारी ने जन कल्याणकारी योजनाओं में विधवा पेंशन,वृद्धवस्था पेंशन, सामन नागरिका, राशन कार्ड, किसान पेंशन,स्वच्छता पशुपालन,जल स्रोत, कृषि आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
महेंद्र सिंह नेगी ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित अनुदान योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाए ।
प्रधान सुभाष रतूड़ी ने कहा कि ग्राम पंचायत की पहली बैठक में 20 प्रस्ताव ग्राम बमणगांव व घियाकोटी की चौपाल में आम सहमती से पारित किए गए है। जिस पर ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास को लेकर कार्यों को गति दी जाएगी ।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश राणा, पूर्व प्रधान सूरत सिंह रावत, सुरेश उनियाल, सोमवारी लाल, नागेन्द्र थपलियाल,दिनेश प्रसाद, सुशील प्रसाद, राजेश प्रसाद, निलम देवी, जामो देवी, सरोजनी देवी, भैरव दत्त, कोमल देवी, संदीप, बर्फिया, दिल दास व
ममराज बिष्ट आदि उपस्थित थे ।



