
खबर सागर
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
नैनिहालो का पालन -पोषण को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण थत्यूड़ में संपन हुआ । जिसमें थत्यूड़, कैम्टी व नैनबाग क्षेत्र से 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशिक्षण लिया ।
बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग जौनपुर और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़ के ठाकुर सभागार में समापन हुआ
कार्यक्रम के बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर रोशनी सती ने केंद्र में पाठन
नैनिहालों के पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है । बाल वाटिका बच्चों के लिए समग्र खेल आधारित गतिविधि केंद्रित सीखने का वातावरण में बच्चों को आगामी कक्षा एक के लिए तैयार करती है ।
जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।
प्रशिक्षण में कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए जीरो से 6 वर्ष की आयु बहुत महत्वपूर्ण होती है, और इसमें समुदाय शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण होती है।
कार्यक्रम और प्रशिक्षण के बारे में अजब प्रेम जी फाउंडेशन के ट्रेनर मंजू रावत और मुनाजिर हुसैन ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शारीरिक संज्ञानात्मक रचनात्मक और सौंदर्य बोध तथा भाषाई विकास और सामाजिक एवं भावनात्मक विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया ।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से इस विषय पर चर्चा के साथ ही मॉडल भी तैयार किए गए।
जिन्हें समग्र विकास के साथ-साथ खेल आधारित शिक्षा पोषण स्वास्थ्य आदि विषयों पर आंगनवाड़ी केंटो का अनुकूलन कैसे किया जाए इस विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
साथ ही पोषण ट्रैक्टर की विस्तृत जानकारी भी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा हुआ प्रायोगिक रूप से दी गई।
इस अवसर पर डॉक्टर रोशनी सती, श्रीमती शाला सेमवाल, श्रीमती प्रभाव पवार, श्रीमती सुधा रावत,ओमकार मिश्रा, आलोक वैद्य,मधु, नीलम, सरोज, नीलम, मैथिला, पिंकी,रीता, विषैला आदि उपस्थिति रही।



