उत्तराखंडसामाजिकस्वास्थ्य

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान संबंधी जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक

खबर सागर

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान संबंधी जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक

 

पोलियो खुराक पीने से छूटे बच्चों को 13 से 18 अक्टूबर तक घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो खुराक-

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में उपराष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु सभी संबंधित विभागों को आपसी सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये।

शिक्षा विभाग को सभी पोलियो बूथों को प्रातः 08 से अपराह्न 04 बजे तक खुला रखने, पोलियो खुराक पिलाने का संकल्प लेने, बाल विकास विभाग को आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम 0 से 05 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर लाने, सूचना विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को पिं्रट, इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया तथा ग्राम प्रधान एवं सदस्यों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाने को कहा गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपना सम्पर्क नम्बर सभी संबंधितों को उपलब्ध कराने को कहा गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि उपराष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत 12 अक्टूबर, 2025 को 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों पोलियो की खुराक को पिलाई जायेगी। इसके लिए प्रथम दिन 523 बूथों पर 1992 कर्मचारियों द्वारा 45 हजार 882 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 473 पर्वतीय क्षेत्र तथा 50 ढालवाला क्षेत्र शामिल है। इसके साथ ही 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2025 तक पोलियो खुराक पीने से छूटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाई जायेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 1885 सरकारी विद्यालयों में 68522 बच्चों एवं 299 प्राइवेट विद्यालयों में 33848 बच्चों को आइरन फोलिक एसिड (आईएफए) दवा का वितरण किया जाना है। दवा सभी बीईओ कार्यालयों में पहुंचा दी गई है। प्राइवेट विद्यालयों में आइरन फोलिक एसिड (आईएफए) साप्ताहिक दवा वितरण 10 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जाना है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निजी विद्यालयों के नोडल शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

विश्व स्वास्थ्य संगठन से नामित सदस्य डॉ. अंकित गुप्ता ने वाइल्ड पोलियो वायरस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोलियो खुराक पिलाने का बूथ कवरेज पचास प्रतिशत होना आवश्यक है, जो कि जनपद टिहरी में काफी बाढ़िया है।

इस अवसर पर सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित राय, सीएमएस नरेन्द्रनगर डॉ. सुनीता, जिला क्षय रोग अधिकारी जितेन्द्र भण्डारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, एमओआईसी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!