
खबर सागर
थत्यूड़ में अध्यापकों का सेमीनार का समापन
प्रारंभिक शिक्षा के नए आयाम व कक्षा स्तरीय सीखने के प्रतिफलों की संप्राप्ति के प्रभावी शिक्षण प्रकियापो विषय को लेकर थत्यूड में सेमिनार का समापन हुआ ।
मंगलवार को विकासखंड मुख्यालय थत्यूड में प्रेम जी फाउंडेशन द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र थत्यूड में अध्यापक का सेमीनार के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि चेतन नौटियाल सेवानिवृत अपर निदेशक उत्तराखण्ड ने अनुभव को साझा करते हुए अध्यापकों को सुलेख, वर्ण,विन्यास, एटलस विषयों पर विस्तार पूर्वक अध्यापकों को जानकारी दी ।
सेमिनार में 35 अध्यापकों ने प्रतिभा कर मास्टट्रेनर विनोद सेमवाल ने नई शिक्षा नीति के मुख्य उद्देश्य की अध्यापकों को बच्चों के स्तर के अनुभव सीखने की प्रतिफलों को लागू करने के साथ विषय वार अभिनय क्रियाकलापों को दूसरे विद्यालय तक पहुंचाना ।
साथ ही अध्यापकों द्वारा अपने-अपने विषय व नवाचारी क्रियाकलापों का शोधपत्र के द्वारा व्याख्यान किया व विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त कर सीखने मे प्रतिफलों को और प्रभावी बनाये जाने पर प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यशाला में अजीम प्रेम फाउंडेशन के समन्वयक मंजू रावत, अभिषेक शुक्ला, ऋषि राम सकलानी, बीoआरoसीo विनोद सेमवाल,चेतन नौटियाल, अजय पाल नेगी,सुंदर सिंह पवार, राजेंद्र सेम वाल, विजय प्रकाश रतूड़ी, सुधा पांडे, सत्य प्रसाद सेमवाल, बृजमोहन चौहान सुंदरी पवार, जयप्रकाश गौड, कोमल पवार, प्रीतम सिंह, सुमन नक्चवाल, राखी, विनीता, मीनाक्षी उनियाल आदि उपस्थित थे ।



