
खबर सागर
कब्बड़ी बालिका रांइका नैनबाग बालीबाल में रांइका भवान ने बाजी मारी
जौनपुर ब्लाक की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता पुस्कार वितरण के साथ समापन हुई। जिसमें कब्बड़ी अंडर 17 बालिका वर्ग में राइका नैनबाग व 14 बालक में राइका म्याणी ने बाजी मारी ।
शनिवार को राजकीय इंटर
कालेंज थत्यूड़ के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन नव नियुक्ता खण्ड शिक्षाधिकारी सुनील कार्की ने विजय टीम को पुस्कार वितरण के साथ समापन किया गया ।

फाईनल कब्बडी 17 का मुकाबला राइका नैनबाग व राइका दौंक के बीच खेला गया । जिसमें नैनबाग ने दौंक को तीन अंक से हराया ।
अंडर 14 बालिका में का फाईनल मैच राइका घोड़ाखोरी व राइका कैम्टी के बीच हुआ, जिसमें घोड़ाखोरी विजय हुआ ।बालक अंडर 14 वर्ग में प्रथम रांइका म्याणी द्वितीय रांइका कैम्टी विजय रहा।
खों -खों में 14 वालक वर्ग में प्रथम रांइका भवान द्वितीय श्रीकोट रहा । 17 बालिका में प्रथम रांइका थान द्वितीय रांइका नकुर्ची। बालक में प्रथम रांइका थत्यूड़, द्वितीय राइका क्यारी रहा । 19 वर्ग बालिका में प्रथम राइका भवान, द्वितीय राइका नकुर्ची रहा ।
बालीवाल में अंडर 17 बालिका में प्रथम राइका भवान, द्वितीय रांइका गरखेत रहा । बालक वर्ग में प्रथम रांइका घोड़ाखोरी व द्वितीय राइका भवान रहे ।
बालक में 19 में प्रथम रांइका श्रीकोट, द्वितीय रांइका थत्यूड़ रहा ।
l
इस मौके पर इस मौके पर रमेश चंद देवराडी प्रधानाचार्य थत्यूड, ब्लॉक क्रीडा समन्वयक, देवेंद्र रावत, निर्देशन राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक दिनेश नौटियाल, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेरचंद पवार, योगेश कंडारी जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी ब्लॉक संरक्षक धनवीर रावत, अजीत सिंह नेगी व्यायम शिक्षक, संजय चौहान, श्रीमती उषा मेहरा, दिनेश गुसाई, कमल सिंह पुंडीर, नितिन यादव, मनोज पवार, करमचंद,राजेंद्र पवार, श्रीमती कुसुम पवार, निर्मला नौटियाल, राजाराम रतूड़ी,गिरीश जोशी, शैलेंद्र नौटियाल,अनीता आदि उपस्थित थे ।



