
खबर सागर
तीर्थ यात्रियो का आकंडा 47 हजार के पार
भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे तीर्थ यात्रियो का आकंडा 47 हजार के पार पहुंच गया है ।
द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के आगामी 21 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे विराजमान होने तक तीर्थ यात्रियो का आकंडा 70 हजार के पार पहुंचने की सम्भावना बनी हुई है ।
मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे 27 हजार 319 पुरूषो , 17 हजार 154 महिलाओ, 2291 नौनिहाल तथा 303 विदेशी सैलानियो सहित 47067 तीर्थ यात्रियो ने पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की ।



