
खबर सागर
दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन
– ब्लाक जौनपुर की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता विभिन्न खेल के साथ समापन हुई । जिसमें कब्बडी में प्राथमिक में संकुल म्याणी व सब जूनियर में संकुल द्वारगढ़ विजय रहा ।

मंगवार को सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज कालेज नैनबाग व प्राथमिक विद्यालय के मैदान में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ ।
जिसमें कब्बड़ी प्राथमिक वर्ग में प्रथम संकुल म्याणी, द्वितीय संकुल मौगी रहा । बालिका में प्रथम संकुल मौगी द्वितीय द्वारगढ़ रहा ।

सब जूनियर में बालक वर्ग में प्रथम द्वारगढ द्वितीय म्याणी रहा । बालिका में प्रथम मौगी व द्वितीय संकुल म्याणी रही।
दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग 50 मी प्रथम प्रियाशी खड़कसारी, द्वितीय रिया देवन घन्सी, तृतीय तृप्ति द्वारगढ रही ।

दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग 50 मी प्रथम रितिक सड़ब, द्वितीय नमन देवन घन्सी, तृतीय अभिनव सेदूल । 100 मी प्रथम रितिक सड़ब, द्वितीय नमन देवन घसी, तृतीय अक्षत वर्मा सिद्ध पाठशाल गरखेत । 200 मी. प्रथम रितिक सड़ब, द्वितीय अंशुल सड़ब, तृतीय नमन देवन रहा । 400 मी. प्रथम नमन देवन घन्सी, द्वितीय अक्षत सिद्ध पाठशाला गरखेत, तृतीय अरुण रुलक झंगेरी रहा ।

100 मी प्रथम निशा घराडा, द्वितीय पराधि सिद्धपाठ द्वारगढ, तृतीय प्रियाशी खड़कसारी रही ।
200 मी. प्रथम नब्या रुलक म्याणी, द्वितीय शिवानी भूटगांव, तृतीय तनिशा जाखधार । 400 मी. प्रथम आरूषी रुलक म्याणी, द्वितीय शिवानी भूटगांव, तृतीय तनिशा जाखधार रही।

सब जूनियर बालक में 100 मी प्रथम स्वयम चामासारी, द्वितीय सिद्वार्थ मातली, तृतीय रुद्र रुलक श्रीकोट रहा । 200 मी. प्रथम स्वयम चामासारी, द्वितीय कुलदीप घिपाकोटी,तृतीय अभिराज चानासारी । 400 मी. प्रथम हिमाशू सेन्दूल, द्वितीय प्रिंस मातली, तृतीय रुद्र मातली रहा । 600 मी रुद्र रुलक श्रीकोट, द्वितीय प्रिंस मातली, तृतीय अभिराज चामासारी रहा । बालिका 100 मी में प्रथम अर्पिता चामासारी, द्वितीय श्वेता रुलक श्रीकोट,तृतीय माही काण्डी रही । 200 मी. प्रथम राधिका मातली, द्वितीय श्वेता रुलक श्रीकोट, तृतीय पायल चामासारी रही। 400 मी. प्रथम अर्पिता चानासारी, द्वितीय आरूषी मौगी, तृतीय राधिका चामासारी रही ।

600 मी. प्रथम आरुषि मौगी, द्वितीय राधिका मातली, तृतीय श्वेता रुलक श्रीकोट रही ।
प्रतियोगिता के समापन पर ब्लॉक समन्वयक दिनेश कैन्तुरा ने सभी शिक्षक व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया । तथा विजय खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए जिले में भी इसी प्रकार का जौनपुर का नाम रोशन करें ।

इस मौके पर डा.चन्द्र शेखर नौटियाल प्रधानाचार्य, प्रदीप कवि प्रधान, सीमा क्षेपं पंचायत, सुमन रावत प्रधान, सुरेश कैन्तुरा प्रधान, सोवत सिंह कैन्तुरा,
व्लाक समन्यवक दिनेश कैन्तुरा, सह समन्यवक लाखी सिंह, आन्दन सिंह कैन्तुर अध्यक्ष प्रवि शिक्षक संघ, युद्धवीर सिंह रावत, उपेन्द्र रावत, सरदार सिह, चौहान,प्रवीन उनियाल, रघुवीर सिंह तोमर, महावीर भंडारी,

सुमेर सिंह मंडारी,यशवंत बिष्ट,सुमित्रा चौहान,बबीता भंडारी, सुरेश कैन्तुरा,बिक्रम सिह पंवार,अरविद लम्बा,भरत सिंह रमोला, सूर्यदेव पंवार,नरेन्द्र पंवार,रमेश शाह, कुलवीर चौहान,आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गोविन्द प्रसाद नौटियाल ने किया ।



