
खबर सागर
ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक गंभीर रूप से घायल
छाम मैण्डखाल मोटर मार्ग पर कोशल के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी छाम में प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया है।
सोमवार को देश सांय आईसर ट्रक संख्या UK 14 CA 4085 जो मेडखाल की ओर से नीचे कंडीसोड आ रहा था। इंडियन से आगे कोशल के पास मोड पर अनियंत्रित होकर ट्रक 50 मीटर नीचे गिर गया। जिसमें चालक महेश पुत्र विनोद दास(35 वर्ष) निवासी ग्राम कंडीसोड गंभीर घायल हो गया।
जिसकी कमर में सिर में चोट आई है जिसे स्थानीय व्यक्तियों व थाना छाम पुलिस की सहायता से खाई निकलवा कर तत्काल प्राइवेट वाहन से कंडीसोड अस्पताल लाया गया।
डा० उर्वशी नेगी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद 108 सेवा से हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया।



