
खबर सागर
जाखधार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया उत्सव कार्यक्रम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विजयदशमी उत्सव के चलते जाखधार में बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें मुख्य बाजार में पथ संचलन कर एकता का संदेश दिया ।
सोमवार को जाखधार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गणेश के साथ विभिन्न गांव से स्वयंसेवक एकत्रित हुए ।
जहां बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य वक्त नन्दन सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर नैनबाग ने कहा कि संघ पूरे देश भर में अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है, इसमें संघ के द्वारा वर्ष भर के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे । जिसमें मुख्यतः सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन स्वभाषा का बोध एवं नागरिक कर्तव्य पर विशेष बल दिया गया ।
उन्होंने कहा कि आज के दिन 1925 में नागपुर से संघ का उद्गम हुआ । संघ का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय भक्ति की भावना का जागरूकता के साथ देश की एकता में एक अखंडता को बनाए रखना ही संघ का उद्देश्य है ।
बौद्धिक कार्यक्रम के बाद पंथ संचलन कर समाज में एकता का संदेश दिया ।
इस अवसर पर अर्जून सिंह खण्ड कार्यवाह, नन्दन सिंह प्रधानाचार्य, रामेश तोमर खण्ड संर्पक प्रमुख, गोपाल सिंह सह जिला कार्यवाह विकस नगर, धनीराम थपलियाल प्रधानाचार्य जाखधार,खजान सिंह चौहान, सोमवारी लाल नौटियाल, बलवीर सिंह मलियाल,मुन्ना पंवार, दिनेश पंवार, मनवीर सिंह ( उर्फ मन्नू ) राजेश सजवाण, चैन सिंह, गोपाल सिंह,कृपाल सिंह, सुमेर पंवार, रमेश सिंह आदि उपस्थित थे ।



