
खबर सागर
त्यूणी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग खुला
त्यूणी – मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग राज मार्ग गस्ती बैड से छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग खोल दिया गया है। जिसमें मात्र टू व्हीलर व छोटे बाहनों की आवाजाही ही सम्भव है।
रविवार को त्यूणी मलेथा 707 राष्ट्रीय राजमार्ग के 135 किमी पर 14 सितबर को भारी बारिश के चलते जीवन जीवन आश्रम के पास लगभग 100 मी सड़क धसने से वाहनो की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई थी ।
जिस क्षेत्र की जनता की आवश्यक सेवा के साथ आम जनता और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसमे पांच दिनों से जेसीबी के द्वारा गस्ती बंद से जीवन आश्रम तक वैकल्पिक मार्ग मात्र टू व्हीलर व छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है ।
कैम्टी थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि गस्ती बंद से जीवन आश्रम तक वैकल्पिक मार्ग केवल टू व्हीलर व छोटे वाहनों की मात्र आवाजाही के लिए सुचारू है। यदि किसी प्रकार से आवाजाही में लापरवाही किए जाने पर चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।



