
खबर सागर
नैनबाग शरदोत्सव समारोह एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक होगा आयोजित
पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिती नैनबाग द्वारा नैनबाग शरदोत्सव समारोह के आयोजन पर बैठक आयोजित हुई ।
रविवार को 37 वाँ समारोह
सांस्कृति मंच नैनवाग में पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिती के अध्यक्ष डॉ बिरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें प्रतिवर्ष की भांती इस बार भी मेले को भव्य व दिव्या बनाने के लिए सभी ने अपने-अपने सुझाव रखें ।
बैठक में आगामी 01 नवम्बर से 03 नवम्बर तक शरदोत्सव समारोह के आयोजन पर आम सहमती बनी ।
बैठक में राष्ट्रीय सर्व सहमती तय किया कि खेल मंत्री नारायण सिंह राणा जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा ।
साथ ही समारोह में राज्य स्तरीय फेडरेशन द्वारा बालक – बालिका कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित होगी ।

नैनबाग शरदोत्सव की विशेषताएं – स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति: इस उत्सव में स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, जिसमें संगीत, नृत्य और नाटक शामिल होते हैं।
– खेल प्रतियोगिताएं –शरदोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं ओपन कबड्डी गांव वाईज कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन, कैरम, दौड़ आदि का सफल आयोजन होता है।
स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी –इस समारोह में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है, जिसमें स्थानीय हस्तशिल्प, खाद्य पदार्थ और अन्य उत्पाद शामिल होते हैं।
– नशा मुक्ति अभियान– शरदोत्सव में नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाता है।
नैनबाग शरदोत्सव का महत्व –
– जौनपुर की लोक संस्कृति का संरक्षण के साथ आपसी एकता में अनेकता और
सामाजिक बंधनों को मजबूत करने में मदद करता है। साथ ही उत्तराखंड की बिभिन्न लोक संस्कृति को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस मौके पर पूर्व खेल मंत्री व संरक्षक नारायण सिंह राणा, मोहनलाल कवि, समिती के अध्यक्ष डाँ बिरेन्द्र सिंह रावत, बचन सिंह रावत कोषाध्यक्ष, प्रदीप कवि सचिव, दिनेश कैतुरा संयोजक, दिनेश तोमर अध्यक्ष व्यापार मंडल, जिपं सदस्य रामदयाल शाह,प्रधान विक्रम सिंह चौहान, मनीषा चौहान प्रधान, बबीता प्रधान, संतराम प्रधान, दीवान सिंह रावत,अर्जुन सिंह रावत,मोहन लाल निराला, गम्भीर सिंह चौहान, चमन बर्मा,संदीप चौहान, भरत सिंह रावत,गुलशन कवि, अरुण रावत आदि उपस्थित थे ।



