
खबर सागर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मुख्य बाजार थत्यूड़ में निकाला पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने
शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़ में विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम एवं पथ संचालन का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य बाजार में पथ संचलन कर जन जगरूकता का संदेश दिया ।
उत्सव कार्यक्रम में मुख्य बाजार थत्यूड़ में मातृशक्ति द्वारा सभी स्वयंसेवकों पर फूलों की वर्षा की गई एवं स्वयं सेवकों द्वारा देशभक्ति गीत गाये गये।
शिव मार्केट सुक्तियाना बाजार सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ इससे पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बौद्धिक कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
संघ द्वारा आगामी कार्यक्रम मं विजयदशमी उत्सव के रूप में संघ के विभिन्न रिति निति व उत्सव कार्यक्रम के रूपरेखा पर विचार विमर्श हुआ।
बौद्धिक कार्यक्रम में जिला संघ चालक सत्य प्रसाद सेमवाल ने कहा कि संघ पूरे देश भर में अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है, इसमें संघ के द्वारा वर्ष भर के पांच बिंदु तय किए गए,जिसमें मुख्यतः सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन स्वभाषा का बोध एवं नागरिक कर्तव्य पर विशेष बल दिया गया।
उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय भक्ति की भावना का जागरण हो।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक अजय खंड कार्यवाहक रमन रावत,कार्यक्रम अध्यक्ष जगत सिंह असवाल,शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश्वर प्रसाद बडोनी,विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनदेव सिंह रावत, ,
सुभाष पडियार, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह राणा, अकवीर पवार, पृथ्वी सिंह रावत, दिनेश सिंह रावत सहित के 120 स्वयंसेवकों ने पथ संचालन में प्रतिभा किया।



