
- खबर सागर
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में छात्र संघ चुनाव में 11 प्रत्याशी उतरे चुनाव मैदान में
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में छात्र संघ चुनाव में विभिन्न पदों के लि 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे है। जिसमें 27 सितम्बर को मतदान व परिणाम घोषित होगे ।
बुधवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में छात्र संघ चुनाव में नामांकन,जांच नाम वापसी के बाद कोषाध्यक्ष पद एक प्रत्याशी के अलाव बाकी पाच पदों पर दो दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
जिसमें अध्यक्ष पर पूजा व धीरज सिंह । उपाध्यक्ष में आयुष चमोली व प्रीति।
सचिव पद में अजीत व अभिषेक पंवार। सहसचिव में शीतल व रिंकिता। कोषाध्यक्ष पद हेतु अंजु,। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शिवानी व कार्तिक सजवाण चुनाव मैदान में उतर चुनाव प्रचार तेज कर दिया गए है।
महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संदीप कश्यप ने बताया कि जांच व नाम वापसी के बाद बिभिन्न पदो के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
जिस सभी छात्र- छात्राओं से चुनाव शांती पूर्ण ढंग से संपन करने में अपना सहयोग की अपील की है।
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में सभी पदो पर निर्विरोध बनने के आसार
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में सभी पदों के लिए एक -एक ही प्रत्याशी के नामांकन होने पर सभी पदो पर निर्विरोध चुने जाने की आम सहमती तय है ।
बुधवार को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में
नामांकन की तिथि समाप्त होने पर जांच का नाम वापसी के बाद सभी पदो पर मात्र एक एक प्रत्याशी चुनाव की रेस पर है।
जिसमें अध्यक्ष पद कुo कांजल, उपाध्यक्ष के लिए मीनाक्षी ।सचिव पर ऐनम । सहसचिव पद पर कोशिश पवार, कोषाध्यक्ष पद पर अनुज व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर रोहन वर्मा के लिए आम सहमती बनी हैं ।
जिस पर राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में 27 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला जायेगी ।





