खबर सागर
प्रभु श्रीराम की बारात का भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में सोमवार को प्रभु श्रीराम की बारात निकाली गई। शहर भर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा।
शहर के राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा मुख्य बाजारों और मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान तक पहुँची। बारात में सजी-धजी झांकियाँ, भजन-कीर्तन, बैंड-बाजों की धुन और कलाकारों की प्रस्तुति ने माहौल को दिव्य बना दिया।
स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।
जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस परंपरागत बारात का उद्देश्य रामायण कालीन आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना और समाज में भाईचारा बढ़ाना है।
पूरे शहर ने रामभक्ति में डूबकर इस अद्भुत दृश्य का आनंद लिया हल्द्वानी में यह आयोजन आने वाले वर्षों में भी धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगा।



