
खबर सागर
भर्ती परीक्षा लीक पर नैनबाग में बेरोजागर युवाओं ने पुतला किया दहन
उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले ने एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बेरोजगारों ने मुख्य बाजार नैनबाग की चौराह पर सरकार का पुतला दहन किया है।
सोमवार को मुख्य बाजार में नैनबाग में क्षेत्र के भारी संख्या में युवा बेरोजगार एकत्रित हुए, और उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले
सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।
और मुख्य चौराह पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया ।
इस मौके पर मनोज गौड़, अजीत पंवार, लोकेंद्र उनियाल,
रामप्रसाद मोहनलाल, यशपाल तोमर, विक्की सिंह,राजेश तोमर, अनुपम चौहान नितेश कैन्तुरा, पुनीत निराला आदि शामिल थे ।



